इस तरह फायेदेंमंद साबित हेा सकता हैं एलोवेरा
इस तरह फायेदेंमंद साबित हेा सकता हैं एलोवेरा :-
घृत कुमारी जिसे एलोवेरा भी कहा जाता हैं। यह एक औषधिय और चमत्कारी पौधा होता हैं। एक छोटा सा पौधा होता हैं जिसके छोटे-छोटे से कांटें हेाते हैं। इसमें कई प्रकार के प्रोटीन और विटामिन पाए जाते हैं। एलोवेरा का प्रयोग जूस, दवाई और फेसवास बनाने में किया जाता हैं। यह गुणों की चर्चा तो प्राचीनकाल से होते आ रही हैं।
इसका नियमित प्रयोग हमारे शरीर के पाचन तंत्र ठीक करता है इसका जूस पीने से कब्ज की समस्या से निजात मिलती हैं। इसका प्रयोग आयुर्वैदिक दवांईयाँ बनाने में किया जाता हैं। लेकिन आजकल इसका प्रयोग फेसवास के रूप में ज्यादा हो रहा है। इसे फेसवास के रूप में और बालों की झडनें समस्या की राहत में इसका प्रयोग किया जाता हैं।
यह दिल से सम्बन्धित समस्याओं ,जोडों के दर्द (गठिया) और यूरिन की समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायक हैं। प्रतिदिन इसका जूस पीने से वजन नियंत्रण में रहता हैं और शरीर से विषैले पदार्थ को समाप्त करने में सहायक हैं। इसका खास प्रयोग शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता हैं और ब्लड़ सेल्स की संख्या को बढाता हैं।
यह खून को भी शुद्ध करने में भी सहायक हैं। त्वचा की देखभाल और बालों की मजबूती में यह एक चमत्कार से बढ़कर हैं। एलोवेरा के लिक्विड को चेहरे पर मलने पर यह रूखी त्वचा और झुर्रियाँ को दूर करता हैं। एलोवेरा का जूस पीने से त्वचा में नमी रहती हैं और त्वचा पर निखार आता हैं।
Comments
Post a Comment
Thank you for Coming Into This Website