अगर सुबह खाली पेट खाएंगे अंकुरित चना तो बीमारियां कहेंगी गुडबाय
अगर सुबह खाली पेट खाएंगे अंकुरित चना तो बीमारियां कहेंगी गुडबाय :-
सुबह-सवेरे खाली पेट अंकुरित चना का सेवन करना काफी लाभप्रद होता है शरीर तंदुरुस्त रहता है,बीमारियां नजदीक नहीं फटकती हैं।
अंकुरित चने को साबूत या पीस कर चीनी और पानी के साथ इस्तेमाल करने से शरीर में प्रोटीन की मात्रा बनी रहती है। साथ हीमांसपेशियां भी मजबूत होती हैं।
आयुर्वेद के जानकार डॉ. कृष्णा सिंह ने बताया कि अंकुरित चना को किसी भी रुप में इस्तेमाल करनाफायदेमंद होता है। सलाद के रुप में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसमें प्रोटीन, विटामिन और फाइबर की मात्रा तनाव को भी दूर करती हैं।
ये है अंकुरित चना के 7 फायदे...
1.चना में फाइबर की मात्रा अधिक रहती है। भिंगोकर खाने से पेट या कब्ज संबंधी समस्या दूर हो जाती है।
2.अगर यूरिन की समस्या रहती है। बार-बार पेशाब लगता है तो चना काफी फायदा पहुंचाता है।
3.खाली पेट चना खाने से शरीर में ग्लूकोज की अतिरिक्त मात्रा नहीं बनता है। डायबिटीज को कंट्रोल रखता है।
4.मानसिक तनाव व उन्माद से गुजर रहे लोगों के लिए चना बेहद फायदेमंद होता है।
5.सुबह पीसकर चीनी या पानी मिलाकर पीने से मानसिक तनाव दूर होता है।
6.पीलिया के रोगियों के लिए चने का सेवन करते रहना चाहिए। इससे बहुत लाभ मिलता है।
7.अंकुरित चने को मूंग के साथ मिलाकर खाने से प्रोटीन की मात्रा बढ़ती है,अंकुरित चना खाने से इसके पोषक तत्वों का दोगुना लाभ होता है, अंकुरित चना के नियमित सेवन से थकान जैसी समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाती है।
Comments
Post a Comment
Thank you for Coming Into This Website